काले भट्ट (Black soybeans, Kala Bhatt)
भट्ट की चुड़कानी बनाने की विधि / Method of Making Bhatt Ki Churdkani Recipe
Step 1: Churdkani बनाने के लिए सबसे पहले कड़ाही में तेल कर्म करें। गर्म तेल में जीरा और हींग डालें।
Step 2: अब इसमें भट्ट के दाने डालें। इसे तब तक भूनें, जबतक कि इसका बाहर का छिलका फट न जाए। भट्ट के दानों को मध्यम आंच में ही भूनें। ध्यान रखें कि भट्ट के दाने जलें नहीं।
Step 3: अब कड़ाही में गेहूं का आटा डालें। इसे तब तक भूनें, जबतक कि आटे का रंग भूरा (Brown) न हो जाए। आटे की भीनी-भीनी खूशबू आने लगेगी।
Step 4: अब सभी मसाले और नमक कड़ाही में डालें। इसे आधा मिनट तक भूनें। इसके बाद चार कप पानी डालें। थोड़ी देर ढककर रखें, बीच में करछी से चलाते रहें, ताकि आटा कड़ाही के पैंदे में न बैठे।
Step 5: अब आप देखोगे कि ग्रेवी का रंग बदल रहा होगा। शुरू में आटा भूरे रंग का था, लेकिन पानी डालने के बाद अब ये हरा काला रंग का हो गया होगा। इस प्रक्रिया में करीब 15 मिनट लगेंगे।

Comments
Post a Comment
clickon- www.beingpahadiuk.com