Posts

Showing posts from June 19, 2020
Image
उत्तराखंड की प्रसिद्ध मिठाई उत्तराखंड की प्रसिद्ध मिठाई में सबसे पहले नाम आता है बाल मिठाई का लेकिन इसके अलावा भी उत्तराखंड की कहीं सारी मिठाईयाँ ऐसी है जिनका नाम बहुत कम लोगों ने ही सुना होगा। तो जानिए बाल मिठाई के अलावा उत्तराखंड की प्रसिद्ध मिठाईयों के बारे में।  बाल मिठाई बाल मिठाई   भा रत   के  उत्तराखंड  राज्य की एक लोकप्रिय मिठाई है। यह भुने हुए  खोये  पर चीनी की सफेद गेंदों के लेप द्वारा बनायी जाती है, और दिखने में भूरे चॉकलेट जैसी होती है। यह विशेष रूप से  अल्मोड़ा  के आसपास के क्षेत्रों में प्रसिद्ध है। खोये को चीनी मिलाकर तब तक पकाया जाता है, जब तक कि वह दिखने में चॉकलेट के सामान नहीं हो जाता। उसे कुछ समय तक जमने दिया जाता है, और फिर आयताकार टुकड़ों में काट कर चीनी की सफेद गेंदों से सजाया जाता है। कुमाऊं  क्षेत्र में बाल मिठाई लगभग ७वीं - ८वीं सदी ई में  नेपाल  से आयी थी। [1]  विद्वानों का यह भी मानना है कि बाल मिठाई शुरू में सूर्य देवता को अर्पित किया ...