Buransh (बुरास)
Rhododendron arboreum, ये बुरास का वैज्ञानिक नाम है| बुरास एशिया द्वीप में अधिक मात्रा में होता है.. इनमें भूटान, चीन, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्री लंका, पाकिस्तान और थाइलैंड में मुख्य है| फोटो- बुरास का पेड़ इसे अनेक नाम से जाना जाता है जैसे.. . कनाडा- बिली (billi) कश्मीर- कामरी (kamri) तमिल- एलिंगी वेल्लामरम पंजाबी- अरदावल, मण्डल बंगाली- बराश (baras) नेपाल- भाराश, गुराश फोटो- बुरास का फूल बुरास का पेड़ साल में एक बार ही फलस्वरूप फूल देता है| बुरास स्वास्थ्य के लिए काफ़ी लाभदायक है.. फोटो- बुरास जूस इसका उपयोग तरल (liquid) और पाउडर बना कर किया जाता है| फोटो- बुरास पाउडर बुरास का उपयोग -सिर दर्द, सास नली से सम्बंधित बीमारी में किया जाता है| बुरास का पाउडर और जूस दोनों ही आसानी से उपलब्ध हो जाते है.. Being pahadi बुुरास को पाउडर रूप में आप तक लाते है |